'खादी और ग्रामोद्योग आयोग' ने 2024-25 में 1.70 हजार करोड़ रुपए से अधिक का किया कारोबार : केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। 'खादी और ग्रामोद्योग आयोग' (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोमवार को खादी इंडिया का पिछले वित्तीय वर्ष का आंकड़ा पेश किया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि खादी उद्योग ने बहुत अच्छा कारोबार किया।