ओमेक्स सिटी में सुविधाएं देने के नाम पर खानापूर्ति, बिजली से लेकर सुरक्षा तक की हालत खराब
रोहतक, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के रोहतक स्थित सेक्टर-28 में मौजूद ओमेक्स सिटी के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लैट और प्लॉट खरीदते समय जो वादे बिल्डर की ओर से किए गए थे, उन्हें आज तक नहीं पूरा किया गया है। यहां तक कि सुविधाएं देने के नाम पर खानापूर्ति की गई है।