भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 2035 तक 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचने का अनुमान
मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2035 तक 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचने का अनुमान है। इसे जेन जेड, महिलाओं और छोटे शहरों के परिवारों की ओर से डिजिटलीकरण अपनाने से फायदा हो रहा है, जो एसआईपी के जरिए लंबी अवधि के निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।