चैटजीपीटी का इस्तेमाल प्राथमिक नहीं सेकेंडरी ऑप्शन के रूप में करें : ओपनएआई कार्यकारी
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। ओपनएआई के लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल जीपीटी-5 अपने प्रेडिसेसर की तुलना में ज्यादा पावरफुल और सटीक हो सकता है, लेकिन कंपनी ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे चैटजीपीटी को अपनी जानकारी का मुख्य स्रोत न बनाएं।