हैप्पी बर्थ डे सुधा मूर्ति : महिलाओं के लिए शिक्षा और रोजगार की उठाई मांग, टाटा की पहली महिला इंजीनियर बन कमाया नाम
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। टाटा मोटर्स में पहली महिला इंजीनियर के रूप में जाने, जाने वाली सुधा मूर्ति कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी कक्षा में एकमात्र छात्रा थी। मूर्ति ने पूर्वाग्रह और भेदभाव को मात देते हुए कर्नाटक के सभी इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंडिया से स्वर्ण पदक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री से रजत पदक प्राप्त किया था। बावजूद इसके उन्हें टाटा मोटर्स में नौकरी पाने के लिए एक साहसिक कदम उठाने की जरूरत आ पड़ी थी।