रुपया नवंबर के अंत तक 88.5-89 प्रति डॉलर की रेंज में ट्रेड करता आएगा नजर
मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। इस वर्ष नवंबर में भारतीय करेंसी रुपया की दिशा तय करने को लेकर डॉलर की चाल और अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वार्ता को लेकर प्रगति अहम कारक होंगे। बुधवार को आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महीने के अंत तक रुपया 88.5-89 प्रति डॉलर की रेंज में ट्रेड करता नजर आएगा।