2025 में उद्यम परिवर्तन की अगली लहर को 'एआई एजेंट' बढ़ाएंगे आगे : नैसकॉम
नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। नैसकॉम-लेड एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि 2025 में एंटरप्राइजेज 'एआई एजेंट' पर 3-4 गुना अधिक धनराशि खर्च कर सकते हैं, जो क्लासिकल एआई और यहां तक कि जेनएआई से हटकर ज्यादा इंटरैक्टिव, स्वायत्त एजेंट-बेस्ड सिस्टम की ओर बजट के रणनीतिक पुनर्वितरण का संकेत है।