अदाणी टोटल गैस की ऑपरेशनल आय पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़ी, वॉल्यूम में हुआ 16 प्रतिशत का इजाफा
अहमदाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सोमवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए। अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की ऑपरेशनल आय सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 1,491 करोड़ रुपए हो गई है।