भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता से दोनों पक्षों के लिए तैयार हुआ लाभकारी ढांचा: नीलम शमी राव
नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता (सीईटीए) दोनों पक्षों के लिए एक लाभकारी ढांचा तैयार करता है, जो ब्रिटेन के लिए सुरक्षित, टिकाऊ सोर्सिंग और प्रौद्योगिकी साझेदारी की पेशकश करता है और भारत के लिए बाजार पहुंच, टैरिफ में कमी, मानकों की पारस्परिक मान्यता और निवेशकों का विश्वास बढ़ाता है। यह बयान वस्त्र मंत्रालय की सचिव, नीलम शमी राव की ओर से दिया गया।