केंद्र तटीय राज्यों में 'ओशियन अकाउंटिंग' को प्रोत्साहित करने के लिए वर्कशॉप करेगा आयोजित
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र ने बुधवार को कहा कि पर्यावरण-आर्थिक लेखांकन प्रणाली (एसईईए) फ्रेमवर्क के तहत 'महासागर लेखांकन विकास के लिए तटीय राज्यों की क्षमता निर्माण' पर एक दिवसीय वर्कशॉप केरल के कोच्चि में आयोजित की जाएगी।