जीएसटी सुधार से देश में नकली सामानों के व्यापार में कमी आएगी : फिक्की कैस्केड
नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी सुधार से देश में बड़े स्तर पर सभी सेक्टर्स में टैक्स में कटौती हुई है। इससे नकली सामानों के व्यापार में कमी देखने को मिलेगी। यह बयान फिक्की कैस्केड के चेयरमैन अनिल राजपूत ने गुरुवार को दिया।