आईपीपीबी ने ईपीएफओ के साथ की साझेदारी, पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही मिलेगी अब डीएलसी सर्विस
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस) । संचार मंत्रालय द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के साथ ईपीएफओ कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 (ईपीएस'95) के अंतर्गत अपने पेंशनभोगियों को उनके घर तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) सर्विस उपलब्ध करवाएगा।