2025 में आईपीओ के जरिए कंपनियां जुटाएंगी एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि, बनेगा रिकॉर्ड
नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) मार्केट के लिए 2025 काफी अच्छा रहा है। इस साल की शुरुआत से कंपनियां अब तक करीब 85,000 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं और यह आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपए को पार कर सकता है। यह तीसरा मौका होगा, जब प्राइमरी मार्केट में कंपनियां इस आंकड़े को पार करेंगी।