भारत का बढ़ता मध्यम वर्ग 'ग्लोबल लेजर ट्रैवल' के भविष्य को देगा आकार : रिपोर्ट
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस) । भारत का बढ़ता मध्यम वर्ग और इसकी युवा, यात्रा-प्रेमी आबादी 'ग्लोबल लेजर ट्रैवल' के भविष्य को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यह जानकारी बुधवार को आई एक नई रिपोर्ट में दी गई।