सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान', एक्शन पैक्ड एडवेंचर से भरपूर फिल्म
नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। बच्चों का सबसे फेवरेट कार्टून कैरेक्टर 'छोटा भीम' पर बनी फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। यह एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म है। इस मूवी का निर्देशन राजीव चिलका ने किया है। इसमें अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, संजय बिश्नोई और यज्ञ भसीन लीड रोल में हैं।