'डंकी' के गाने 'लुट्ट पुट्ट गया' में तापसी पन्नू के लिए आवारा रोमियो बने शाहरुख
मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मेगास्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी : ड्रॉप 2' का नया सिंगल 'लुट्ट पुट्ट गया' रिलीज हो गय है। इसमें शाहरुख खान एक पंजाबी डांस ट्रैक में तापसी पन्नू के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे।