सायरा बानो ने रक्षाबंधन के मौके पर शेयर की दिलीप कुमार और लता मंगेशकर की तस्वीर, बताई अनकही बातें
मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षा बंधन के अवसर पर, एक्ट्रेस सायरा बानो ने एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लता मंगेशकर का अपने पति दिलीप कुमार के लिए बहन जैसा प्यार बताया गया, जो दशकों तक चला।