(आईएएनएस समीक्षा) अक्षय कुमार अभिनीत 'ओएमजी 2' मनोरंजन और शिक्षा के बीच अंतर को पाटती है (आईएएनएस रेटिंग : ****)
मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित 'ओएमजी 2' में एक बेहतर, अधिक परिष्कृत और जोरदार कहानी है, जिसमें परिवार और यौन शिक्षा का महत्व बताया गया है। राय पहले ही 'रोड टू संगम' और 'टिंग्या' के साथ कहानी कहने का अपना कौशल स्थापित कर चुके हैं।