आकांशा रंजन कपूर ने 'दस्तूर' में नीना गुप्ता की बेटी बनने का बताया अनुभव
मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। हाल ही में जसलीन रॉयल के नवीनतम संगीत वीडियो 'दस्तूर' में दिखाई देने वाली अभिनेत्री आकांशा रंजन ने कहा कि नीना गुप्ता की उपस्थिति में उनकी बेटी का किरदार निभाना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक था।