हाथ से बुने कपड़ों को ज्यादा पसंद करती हैं सोनम कपूर
मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। 'प्रेम रतन धन पायो', 'रांझणा', 'नीरजा', 'आयशा' और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर को हाथ से बने कपड़ों के प्रति गहरा लगाव है और वह ऐसी चीजें खरीदना पसंद करती हैं जो स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई हों, पुरानी हों और दोबारा बेची जाती हों।