बिहार विधानसभा चुनाव: बनमनखी में कौन जीतेगा जनता का दिल? पलायन बड़ा मुद्दा
पटना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया जिले में बसी बनमनखी विधानसभा सीट, जो अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है, 2025 के विधानसभा चुनाव में सियासी रणभूमि बनने को तैयार है। कोसी नदी और उसकी सहायक नदियों से पोषित यह उपजाऊ ग्रामीण क्षेत्र धान, मक्का और केले की खेती के लिए जाना जाता है, लेकिन बाढ़ और पलायन की मार ने इसकी तरक्की को बांध रखा है।