बिहार विधानसभा चुनाव: लालू के गढ़ बरौली में भाजपा की मजबूत पकड़, क्या राजद करेगा वापसी?
पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज की बरौली विधानसभा सीट एक बार फिर से सुर्खियों में है। सामान्य वर्ग की यह सीट गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। भौगोलिक रूप से यह सीट गोपालगंज शहर से लगभग 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसके अंतर्गत बरौली और मांझा प्रखंड के अलावा बैकुंठपुर प्रखंड की कुछ पंचायतें शामिल हैं। निकटतम रेलवे स्टेशन गोपालगंज और मीरगंज हैं। यह इलाका सड़क और रेल संपर्क से जुड़ा हुआ है।