तमिलनाडु श्रम विभाग विरुधुनगर में पटाखा इकाइयों का निरीक्षण करेगा
चेन्नई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। विरुधुनगर जिले के शिवकाशी इलाके में पटाखा फैक्टरियों में एक के बाद एक विस्फोटों को लेकर आलोचना झेल रहा तमिलनाडु श्रम विभाग अवैध इकाइयों पर नकेल कसने के लिए जिले भर में निरीक्षण करेगा।