भारत सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन के हब के रूप में उभरने के लिए तैयार : पीएम मोदी

भारत सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन के हब के रूप में उभरने के लिए तैयार : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक आर्टिकल पर प्रकाश डाला गया, जिसमें कहा गया है कि आने वाले दशक में जैसे-जैसे भारत की सेमीकंडक्टर यूनिट्स बड़े पैमाने पर परिपक्व होती जाएंगी वैसे-वैसे देश संपूर्ण सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन के लिए एक प्रतिस्पर्धी केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार होने लगेगा।

छत्तीसगढ़ : जल जीवन मिशन से धमतरी के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, मिलेगी बीमारियों से मुक्ति

September 3, 2025 8:09 PM

धमतरी, 3 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार कई जनकल्‍याणकारी योजनाएं चला रही हैं। इन्‍हीं में से एक जल जीवन मिशन योजना है। यह योजना छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

पहले फिल्म को देखना चाहिए और फिर फैसला लेना चाहिए : अनुभा अरोड़ा

September 3, 2025 2:37 PM

मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ‘द बंगाल फाइल्स’ को अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी हैं। इस मूवी में अभिनेत्री अनुभा अरोड़ा गौरी नाम की एक युवा पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगी।

  • 'पापा, आपके मुंह से बदबू आती है', बेटी की बात सुनकर ऋषि कपूर ने छोड़ दी थी स्मोकिंग

    September 3, 2025 11:21 AM

    मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में बहुत से सितारे आए और गए, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो सिनेमा से कहीं आगे हमारे दिलों में बस जाते हैं। ऋषि कपूर उन्हीं सितारों में से एक थे। एक जमाना था, जब हर युवा उनके जैसा दिखना चाहता था और लड़कियां उनकी मुस्कान पर फिदा थीं। फिल्मों के परदे से बाहर ऋषि कपूर की जिंदगी भी आम इंसानों जैसी ही थी, जिसमें प्यार, रिश्तों की गर्माहट और कुछ बुरी आदतें शामिल थीं।

  • उत्तम कुमार : मुश्किलों भरा था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, मेहनत से बदली थी किस्मत

    September 2, 2025 8:22 PM

    मुंबई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। बंगाली सिनेमा का जब भी जिक्र होता है, तो दिवंगत अभिनेता उत्तम कुमार का नाम जरूर लिया जाता है। उन्हें बंगाली फिल्मों का 'महानायक' कहा जाता है, लेकिन इससे पहले उन्हें 'फ्लॉप मास्टर जनरल' का टैग दिया गया था। करियर की शुरुआत में उनकी लगातार सात फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत और लगन से काम जारी रखा और लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।

  • जब खलनायक बन गए दर्शकों के चहेते : विलेन और कॉमेडी का संगम हैं शक्ति कपूर और गोविंद नामदेव

    September 2, 2025 8:17 PM

    नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। खलनायक की भूमिका हो या कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों को जीतना, हिंदी सिनेमा में ऐसा एक साथ बहुत कम ही देखने को मिलता है। भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर और गोविंद नामदेव इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। इन दो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाली शख्सियतों में ये दुर्लभ और खास कला दिखाई देती है।

September 3, 2025 8:04 PM

CAA के तहत अब 31 दिसंबर 2024 तक भारत आए शरणार्थी कर सकेंगे आवेदन | India Refugee Policy

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दी है। अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक, जो 2014 के बाद भारत आए थे, भी आवेदन कर सकेंगे। यह आदेश इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट, 2025 के तहत जारी हुआ है। इस फैसले से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता में थे। सीएए के तहत पात्र समुदायों में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं।

किरण मोरे : एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता

September 3, 2025 4:39 PM

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। किरण मोरे भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग क्षमताओं के अलावा बल्ले से भी योगदान देते हुए निचले क्रम में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। विकेट के पीछे तेजतर्रार स्टंपिंग के लिए मशहूर किरण मोरे उस दौर के खिलाड़ी थे जब विकेटकीपिंग बहुत क्लासिक और तकनीकी कला थी। उस दौर के विशेषज्ञ टेस्ट विकेटकीपर भले ही शानदार बल्लेबाज नहीं थे, लेकिन क्रिकेट में बड़ा नाम थे। मोरे ने भी भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन वह एक सक्षम बल्लेबाज भी थे। उन्होंने अक्सर दबाव की स्थिति से भारत को बाहर निकाला।