अहमदाबाद : सीएम भूपेंद्र पटेल ने अर्बन फॉरेस्ट पार्क का किया लोकार्पण
गांधीनगर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अहमदाबाद के दक्षिण जोन के लांभा वार्ड मंच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर विकसित किए गए अर्बन फॉरेस्ट पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण भी किया।