बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली फ्री, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।

बालासोर छात्रा आत्मदाह मामला: विपक्षी दलों ने किया ओडिशा बंद का ऐलान, कई जगहों पर चक्काजाम

July 17, 2025 10:19 AM

भुवनेश्वर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार को कांग्रेस के नेतृत्व में 8 विपक्षी दलों ने 12 घंटे के ओडिशा बंद का आह्वान किया है। यह बंद बालासोर की फकीर मोहन स्वायत्त कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह के विरोध में और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के खिलाफ बुलाया गया है। सुबह 6 बजे से शुरू हुए इस बंद के कारण शहर में बसों का परिचालन ठप है, दुकानें बंद हैं, और राष्ट्रीय राजमार्ग 16 सहित मास्टर कैंटीन चौक (जो राज्य सचिवालय, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है) पर प्रदर्शनकारी चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारी उम्मीदों का बोझ लिए फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहा हूं: जैन दुर्रानी

July 17, 2025 10:40 AM

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता जैन दुर्रानी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में निभाए गए किरदार के लिए दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाओं का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि वह अपनों और चाहने वालों की उम्मीदों का भार लेकर फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहे हैं। यह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।

  • समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका-निक, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – 'आप मेरे हो'

    July 17, 2025 9:38 AM

    मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। प्रियंका चोपड़ा जोनास न केवल एक ग्लोबल स्टार हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी काफी खास और दिल को छू लेने वाली होती है। वे अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की भी खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं। इस बीच प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के लिए अपना प्यार जाहिर किया, उन्होंने निक के साथ एक बेहद खास वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।

  • सुरों की 'मिश्रबानी' : संगीत की अद्भुत शैलियों के जनक, यूनेस्को तक से मिला सम्मान

    July 16, 2025 9:29 PM

    नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। डॉ. लालमणि मिश्र भारतीय संगीत जगत के ऐसे मनीषी थे, जो अपनी कला के साथ ही अपनी विद्वता के लिए भी पहचाने जाते थे। तंत्री वाद्य के लिए निहित वादन शैली की रचना के लिए उन्हें 'मिश्रबानी' कहा गया। वहीं, यूनेस्को से 'म्यूजिक ऑफ लालमणि मिश्र' के शीर्षक से उनके विचित्र वीणा वादन का कॉम्पैक्ट डिस्क जारी किया जा चुका है।

  • कभी बढ़ाया वजन, तो कभी सीखा बंदूक चलाना, भूमि ने हर किरदार में डाली जान

    July 16, 2025 7:44 PM

    मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां अक्सर ग्लैमर और स्टारडम को अहमियत दी जाती है, वहीं भूमि पेडनेकर एक ऐसी अदाकारा हैं, जिनके लिए किरदार सिर्फ फिल्म का हिस्सा नहीं, बल्कि एक ऐसी दुनिया है, जिसमें वह पूरी तरह डूब जाती हैं। उन्होंने अपने करियर के हर एक किरदार को दिल से निभाया है, स्क्रीन पर उसे जिया है। चाहे बात 2015 में आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' की हो, जिसमें उन्होंने अपने किरदार के लिए 12 किलो तक वजन बढ़ाया था, या फिर 2019 में आई 'सोनचिरैया' की हो, जिसमें उन्होंने दो महीने तक ग्रामीण लोगों की जिंदगी जीने और बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी।

July 15, 2025 12:28 PM

Shubhanshu Shukla की सफल लैंडिंग पर पिता शंभु दयाल शुक्ला ने जताई खुशी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने 18 दिनों के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर बाद धरती पर लौट आए हैं। उन्होंने कैलोफोर्निया के समुद्र में सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है। शुभांशु राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। शुभांशु की सफल लैंडिंग के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुभांशु के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जताई है। 

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास

July 17, 2025 9:44 AM

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस) । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मैच को चार विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत ने मेजबान इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है।