Kanwar Yatra के सामानों की बढ़ती बिक्री से Prayagraj के दुकानदार

Updated: July 15, 2025 12:26 PM

प्रयागराज ( यूपी ) : सावन का पवित्र मास चल रहा है। इस पवित्र माह में कावड़ यात्रा का भी विशेष महत्व होता है। कांवड़ियां सुंदर कावड़ लेकर शिवधाम पहुंचते हैं। ऐसे में कांवड़, सजावटी सामान और भगवान शिव से संबंधित वस्तुओं की मांग भी बढ़ जाती है। इसमें विशेष रूप से, कांवड़ की डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है साथ ही सजाने के लिए फूल, कपड़ा, त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष, और कावड़ियों की पोशाकें शामिल हैं और इनकी भी डिमांड बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार दुकानदारी अच्छी हो रही है। सामानों की डिमांड भी अच्छी है।