दुबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। आईसीसी ने मंगलवार को महिला टी20 खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक बार फिर अपनी जगह बना चुकी हैं। 21 वर्षीय शेफाली 655 अंकों के साथ चार स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 35.20 की औसत से 176 रन बनाए। शेफाली इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी रहीं।
वहीं, टी20 प्रारूप में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय बल्लेबाज मंधाना पांच पारियों में 221 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थीं।
जेमिमा रोड्रिगेज दो स्थान फिसलकर 14वें पायदान पर आ गई हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में एक अर्धशतक की मदद के साथ कुल 108 रन ही बना सकी थीं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सीरीज के चार मैचों में 65 रन बनाए। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15वें स्थान पर बनी हुई हैं।
भारत को सीरीज जिताने में अरुंधति रेड्डी का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने सीरीज में छह विकेट निकाले। अंतिम टी20 मैच में दो विकेट लेने वाली अरुंधति गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गईं। इसके साथ ही वह ऑलराउंडर्स की लिस्ट में 26 स्थान की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर पहुंचीं।
इंग्लैंड की कई स्टार खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा मिला है। स्पिनर चार्ली डीन टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। वह आठ स्थानों की छलांग लगाकर नशरा संधू और जॉर्जिया वेयरहैम के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।
लिंसे स्मिथ भी नौ स्थान की छलांग लगाते हुए 38वें स्थान पर आ गईं, जबकि तेज गेंदबाज ईसी वोंग सात स्थान की ऊपर चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गई हैं। एमिली अर्लट 15 स्थान के सुधार के साथ 67वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
इनके अलावा इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट 19 स्थान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंचीं।
--आईएएनएस
आरएसजी/एएस