हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा में 5 साल तक की छूट
चंडीगढ़, 11 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक बहुत ही बड़ा और सराहनीय फैसला लिया है। सरकार ने मंगलवार को पूर्व अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती के समय आयु सीमा में छूट देने की घोषणा की है। पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में आयु सीमा में 5 साल तक की छूट देने का फैसला लिया गया है।