जीएसटी 2.0 का असर, लग्जरी कार निर्माता लेक्सस इंडिया ने गाड़ियों की कीमत 20.8 लाख रुपए तक घटाई
व्यापारSeptember 8, 2025 7:07 PM

जीएसटी 2.0 का असर, लग्जरी कार निर्माता लेक्सस इंडिया ने गाड़ियों की कीमत 20.8 लाख रुपए तक घटाई

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। लग्जरी कार निर्माता लेक्सस इंडिया ने सोमवार को जीएसटी की दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों को देते हुए कीमतों को 20.8 लाख रुपए तक घटाने का ऐलान किया।

सीएम भूपेंद्र पटेल और स्पीकर शंकर चौधरी ने विजय रूपाणी के चित्र का किया अनावरण

September 8, 2025 7:07 PM

गांधीनगर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने गुजरात विधानसभा के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजयभाई रूपाणी के चित्र का अनावरण किया।

बहन के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पंजाब पहुंचे सोनू सूद, बोले- 'असली चुनौतियां बाकी हैं'

September 8, 2025 1:10 PM

चंडीगढ़, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस बार वह अपनी बहन मालविका सूद के साथ मोगा पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता की। बातचीत के दौरान उन्होंने बाढ़ और उससे उत्पन्न हुई मुश्किलों को लेकर चिंता जताई।

तूलिका मान: संघर्ष और सहनशीलता के साथ जूडोका में लिखी सफलता की कहानी

September 8, 2025 4:03 PM

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल हैं, जिसका नाम जेहन में आते ही जूडो-कराटे की याद आ जाती है। हालांकि जूडो और कराटे में बहुत अंतर है, जो कम ही लोगों को पता है। इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि इस खेल के बारे में हम कितना कम जानते हैं, और उतना ही कम हम जान पाते हैं इस खेल में नाम कमाने के लिए होने वाले संघर्ष और मेहनत के बारे में। इसी संघर्ष, मेहनत और तपस्या की प्रतीक हैं तूलिका मान, जिनका जन्म 9 सितंबर के दिन हुआ था।

September 8, 2025 2:40 PM

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस को घेरा

मुक़्तार अब्बास नक़वी ने राहुल गांधी के मलेशिया दौरे को राजनीतिक पर्यटन बताया और कहा कि राहुल गांधी देश में बम-गोली की बातें करते हैं, लेकिन विदेश जाकर कुछ अलग करते हैं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस विधायक के तेजाब फेंकने वाले बयान पर कहा कि घुसपैठियों के संरक्षण वाली ताकतें राष्ट्रीय हितों से ज्यादा घुसपैठ के हितों को प्राथमिकता देती हैं। नक़वी ने पूछा कि क्या कोई देश अपनी सीमाओं में घुसपैठ और बढ़ती जनसंख्या विस्फोट को बर्दाश्त कर सकता है।