अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के इवेंट्स का विस्तृत कलेंडर जल्द जारी होगा : संजय अडेसरा
खेलJuly 18, 2025 8:43 PM

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के इवेंट्स का विस्तृत कलेंडर जल्द जारी होगा : संजय अडेसरा

अहमदाबाद, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप व्यापार के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर सक्रिय है। अदाणी स्पोर्ट्स लाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा ने ग्रुप के आने वाले इवेंट्स के बारे में जानकारी दी है।

मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित राजीव संधू : पैर गंवाने और गोलियों से शरीर छलनी होने के बाद भी दुश्मनों से लिया लोहा

July 18, 2025 9:51 PM

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। सेकंड लेफ्टिनेंट राजीव संधू का जन्म 12 नवंबर 1966 को चंडीगढ़ में एक सैन्य परिवार में हुआ था। वह 1987 में लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) के खिलाफ भारत के चलाए गए 'ऑपरेशन पवन' का हिस्सा रहे। इस दौरान एक उग्रवादी हमले में पैर गंवाने और गोलियों से शरीर के छलनी होने के बावजूद उन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया और उनके आतंकी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया। अधिक घायल हो जाने के कारण संधू मात्र 21 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए। उनके अदम्य साहस के लिए मरणोपरांत उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

‘लिखे जो खत तुझे’ से ‘ए भाई जरा देखके चलो...’ की रचना करने वाले ‘नीरज’ खुद को मानते थे ‘बदकिस्मत कवि’

July 18, 2025 4:01 PM

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। 'लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में, हजारों रंग के नजारे बन गए...' जैसे गीत गढ़ने वाले गोपालदास ‘नीरज’ खुद को बदकिस्मत मानते थे। ये सुन उनके प्रशंसक काफी हैरान होते हैं। आखिर सहज और सुंदर शब्दों में पिरोए गीत जो कइयों को प्रेरित करते हैं, उसे लिखने वाला शख्स भला कैसे खुद को बदकिस्मती का टैग दे सकता है!

  • मैं निर्देशन करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि एक्टिंग नहीं कर सकती: नंदिता दास

    July 18, 2025 1:09 PM

    चेन्नई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। नंदिता दास सफल निर्देशक के साथ ही दमदार अभिनेत्री भी हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आज भी एक्टिंग करने को लेकर उत्सुक हैं और लोग यह न समझें कि फिल्म निर्देशन करने के कारण वह अभिनय नहीं कर सकतीं।

  • मैं डेमोक्रेट, लेकिन नेपाल को स्थिरता के लिए राजशाही चाहिए: मनीषा कोइराला

    July 18, 2025 12:48 PM

    लंदन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री, सोशल वर्कर और कैंसर से जंग जीत चुकीं मनीषा कोइराला ने लंदन में आयोजित एक खास कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। 'हियर एंड नाउ 365' के ताज 51 बकिंघम गेट के चैंबर्स में आयोजित इवेंट में मनीषा ने ब्रिटिश-भारतीय उद्यमी मनीष तिवारी के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने नेपाल की राजनीति, स्वास्थ्य और अपने जीवन के अनुभवों पर चर्चा की।

  • अक्षरा सिंह ने राजनीति में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जब लड़ूंगी चुनाव, खुद बताऊंगी'

    July 17, 2025 5:15 PM

    पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अदाकारा अक्षरा सिंह न केवल फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए सराही जाती हैं। हाल ही में जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हुई, तो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक डोमेन तक कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं?

July 17, 2025 7:03 PM

18 जुलाई को PM Modi 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

समस्तीपुर ( बिहार ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिहार को हजारों करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी 4 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मोदी रेलवे की 5385 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को समस्तीपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रामीण विकास एवं मत्स्य पालन मंत्रालयों के अंतर्गत कुल 7,204 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के इवेंट्स का विस्तृत कलेंडर जल्द जारी होगा : संजय अडेसरा

July 18, 2025 8:43 PM

अहमदाबाद, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप व्यापार के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर सक्रिय है। अदाणी स्पोर्ट्स लाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा ने ग्रुप के आने वाले इवेंट्स के बारे में जानकारी दी है।

  • दिलहारा फर्नांडो : 90 मील की रफ्तार के बाद अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को तंग करने वाला पेसर

    July 18, 2025 7:19 PM

    नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट को रोमांचक बनाने में श्रीलंका के खिलाड़ियों का बेहद अहम योगदान रहा है। सनथ जयसूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी हो या मुथैया मुरलीधरन की स्पिन या फिर लसिथ मलिंगा की यॉर्कर। इन सभी ने क्रिकेट को उसके स्तर से ऊपर उठाया। दिलहारा फर्नांडो भी एक ऐसे ही गेंदबाज रहे, जिन्होंने तेज रफ्तार गेंदों के साथ करियर शुरू किया और बाद में नई विविधताएं जोड़कर बल्लेबाजों के लिए अबूझ बने।

  • हैप्पी बर्थडे हर्षा भोगले : जिनका हुनर और पैशन कमेंट्री का पर्याय बन गया

    July 18, 2025 5:08 PM

    नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में कई पूर्व क्रिकेटरों ने संन्यास के बाद कमेंट्री की दुनिया में अपना नाम कमाया। दर्शकों के बीच इन जाने-पहचाने चेहरों ने अपनी आवाज के जरिए क्रिकेट का आंखों देखा हाल घर-घर तक सुनाया है। चाहे सुनील गावस्कर हो या रवि शास्त्री, इन्होंने कमेंट्री को नए आयाम दिए। इसी बीच एक ऐसा नाम भी उभरकर आया तो परंपरागत क्रिकेटर नहीं था, लेकिन अपने हुनर और पैशन से अंग्रेजी कमेंट्री का पर्याय बन गया। ये शख्स हैं- हर्षा भोगले। उन्होंने इंग्लिश कमेंट्री में एक अलग ही फैन बेस बनाया।

  • पंत मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो बतौर बल्लेबाज न खेलें: शास्त्री

    July 18, 2025 1:38 PM

    नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टीम के उप-कप्तान को तब तक एक बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलना चाहिए, जब तक कि वह चौथे टेस्ट से पहले मैच के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लेने के लिए आश्वस्त न हो जाएं।