भारत बनाम साउथ अफ्रीका: फैंस हुए मायूस, लखनऊ में कोहरे की वजह से टी20 मैच रद्द
खेलक्रिकेटDecember 17, 2025 9:42 PM

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: फैंस हुए मायूस, लखनऊ में कोहरे की वजह से टी20 मैच रद्द

लखनऊ, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया। तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने यहां के हालात को खेलने के अनुरूप नहीं पाया। ऐसे में सीरीज का अगला मैच निर्णायक बन गया है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा।

भारत-ओमान फ्री ट्रे़ड एग्रीमेंट से मध्यपूर्व देशों के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ेगा

December 18, 2025 1:48 PM

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत-ओमान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) से मध्यपूर्व रीजन के साथ देश का आर्थिक सहयोग बढ़ेगा। इससे देश की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी, साथ ही निवेश में भी इजाफा होगा।

सिंहावलोकन 2025: थिएटर में तोड़फोड़ से लेकर बैन तक, इस साल इन फिल्मों को लेकर मचा हो-हल्ला

December 17, 2025 11:32 PM

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। मनोरंजन के लिहाज से साल 2025 बेहद शानदार साबित हुआ। अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल की। हालांकि, इस साल विवादों की कमी नहीं रही। कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से लेकर 'धुरंधर' तक कई फिल्में रिलीज से पहले या बाद में विवादों के घेरे में आ गईं।

  • सिंहावलोकन 2025 : बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटी कपल्स के घर खुशियों ने दी दस्तक

    December 17, 2025 9:17 PM

    मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्मों के अलावा, साल 2025 कुछ बड़े सेलिब्रिटी कपल्स के लिए भी खास रहा। साल 2025 में कई स्टार्स ने अपने परिवार को आगे बढ़ाते हुए खुशियों का स्वागत किया।

  • जन्मदिन विशेष : 'इक अजनबी सा अहसास' जगाने वाली स्नेहा, 'ऐश्वर्या राय' का टैग बना 'मुसीबत'

    December 17, 2025 8:08 PM

    मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में कई चेहरे आए और चले गए, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो फिल्मों से ज्यादा अपनी पहचान की वजह से चर्चा में रहते हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं स्नेहा उल्लाल, जिनका नाम सामने आते ही सबसे पहले ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने की बात याद आती है। यह टैग उनके लिए शुरुआत में एक दरवाजा खोलने वाला साबित हुआ, लेकिन धीरे-धीरे यही पहचान उनके करियर के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट भी बन गई।

  • 18 दिसंबर को क्यों कहा जाता है 'बर्थडेट-हेवी हॉलीवुड डे'!

    December 17, 2025 8:01 PM

    नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के कैलेंडर में कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जो किसी बड़ी मौत या त्रासदी की वजह से नहीं, बल्कि सितारों के जन्मदिन के कारण याद रखी जाती हैं। 18 दिसंबर ऐसी ही एक तारीख है, जिसे अनौपचारिक रूप से फिल्म मीडिया में “हॉलीवुड बर्थडेट डॉमिनेटेड डे” कहा जाता है। यह इसलिए खास है क्योंकि इस तारीख पर ऐसी शख्सियतों ने जन्म लिया, जिन्होंने हॉलीवुड की स्टार-संस्कृति, बॉक्स ऑफिस और पॉप कल्चर को दशकों तक प्रभावित किया।

विजय हजारे: वो बल्लेबाज, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को दिलाई नई पहचान

December 17, 2025 10:31 PM

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान विजय हजारे की गिनती महानतम बल्लेबाजों में की जाती है। अपनी शानदार तकनीक और अनुशासित खेल के लिए प्रसिद्ध हजारे ने भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है। रणजी ट्रॉफी में उनका योगदान ऐतिहासिक माना जाता है।

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका: फैंस हुए मायूस, लखनऊ में कोहरे की वजह से टी20 मैच रद्द

    December 17, 2025 9:42 PM

    लखनऊ, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया। तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने यहां के हालात को खेलने के अनुरूप नहीं पाया। ऐसे में सीरीज का अगला मैच निर्णायक बन गया है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा।

  • लालचंद राजपूत : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कोच, जिन्होंने स्कॉटलैंड के लिए लिस्ट-ए मुकाबले खेले

    December 17, 2025 7:11 PM

    नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कोच लालचंद राजपूत ने खेल जगत में शोहरत हासिल की है। अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और यूएई की टीम को कोचिंग दे चुके लालचंद राजपूत ने अपने अनुभव और अनुशासन से कई युवा खिलाड़ियों को निखारा है। स्कॉटलैंड की तरफ से लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके लालचंद राजपूत ने उस देश में भी काफी लोकप्रियता हासिल की। इस खिलाड़ी का योगदान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सराहनीय माना जाता है।

  • सिंहावलोकन 2025 : 'रन मशीन' विराट कोहली के लिए साल रहा बेमिसाल, बड़ी उपलब्धियां की हासिल

    December 17, 2025 7:08 PM

    नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 'साल 2025' बेहद खास रहा है। इस वर्ष उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल खिताब जीतने के साथ मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। आइए, जानते हैं कि इस साल विराट कोहली ने कौन सी बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं?

December 18, 2025 1:51 PM

Vijay Diwas 2025: Saluting the Heroes of the 1971 War

India is celebrating its 54th Vijay Diwas on 16 DecemberOn this day in 1971, India achieved a decisive victory over PakistanThe victory led to the creation of Bangladesh as an independent nationVijay Diwas honors the bravery and sacrifice of the Indian Armed Forces#latestnews #vijaydiwas #bangladeshliberationwar #indianarmy