'हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है...', बड़े भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव

'हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है...', बड़े भाई तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव

पटना, 25 मई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू यादव के तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है, न हम इसे बर्दाश्त करते हैं। मेरे बड़े भाई की बात है, तो राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन के निर्णय लेने का उनका अधिकार है।

राजकोट में 'पीएम सूर्य घर योजना' से लोगों को बिजली के बिल से मिली राहत

May 25, 2025 7:04 PM

राजकोट, 25 मई (आईएएनएस)। गुजरात के राजकोट में मोदी सरकार की 'पीएम सूर्य घर योजना' का असर साफ दिखने लगा है। लोगों को 'पीएम सूर्य घर योजना' का लाभ लेकर बिजली के बिल से काफी हद तक राहत मिली है। इस योजना से लाभान्वित लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्‍यवाद दिया है।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात को मधुर भंडारकर ने किया याद, बताया कैसे भविष्य के विजन के साथ करते हैं काम

May 24, 2025 10:00 PM

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मधुर भंडारकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए शनिवार को उनके व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और नेतृत्व की प्रशंसा की।

  • मदर्स डे विशेष: मां के किरदार में खूब पसंद की गईं फरीदा जलाल समेत ये अभिनेत्रियां

    May 8, 2025 2:56 PM

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। मां के प्रेम और ताकत की बात असल जिंदगी में हो या फिल्मों में, हर जगह उसकी खूबसूरती अपनी चमक बिखेरने में कामयाब होती है। फिल्म इंडस्ट्री में बीते जमाने की ऐसी कई अभिनेत्रियां रहीं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर मां का किरदार निभाकर ख्याति हासिल की। आज भी बरसों पुरानी फिल्मों को देखकर दर्शक बोल पड़ते हैं, ‘मां तो मां होती है...’

  • खुद को समझने के लिए ब्रेन मैपिंग का बढ़ा चलन, जानें क्या हैं इसके फायदे

    May 8, 2025 9:16 AM

    मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। आज के समय में लोग खुद को समझना चाहते हैं, वे जानना चाहते हैं कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है, तनाव क्यों होता है या बार-बार मन में उदासी क्यों छा जाती है? ऐसे में ब्रेन मैपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जो हमारे दिमाग के अलग-अलग हिस्सों को स्कैन करके बताती है कि हम क्या महसूस कर रहे हैं और क्यों? इससे हमें अपनी भावनाओं को बेहतर समझने में मदद मिलती है। जो बातें हम खुद नहीं समझ पाते, वो ब्रेन मैपिंग बता देती है। हाल ही में मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भी ब्रेन मैपिंग सेशन लिया था, जिसका अनुभव उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

  • 'भारत स्टार्टअप यात्रा' में आपका स्वागत है, 'जहां विचार हाईवे पर चलते हैं और सपने इंजन को ईंधन देते हैं'

    May 5, 2025 1:51 PM

    नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। छोटे शहरों में भी नवाचार केंद्रों की चमक में एक शांत क्रांति हो रही है। फिल्म निर्माता और अभिनेता शशि वर्मा की नई निर्देशकीय प्रोजेक्ट 'भारत स्टार्टअप यात्रा' देश के अगले बड़े परिवर्तन को लेकर एक बड़ा सिनेमाई अभियान है।

May 25, 2025 6:41 PM

Kunal Kemmu के Birthday पर Soha और Kareena ने लुटाया प्यार, तस्वीर की पोस्ट​

सोहा अली खान और करीना कपूर खान ने कुणाल खेमू के जन्मदिन पर बहुत ही खास अंदाज में बधाई दी है । सोहा ने अपने पति को एक प्यारा सा बर्थडे किस दिया, वहीं करीना ने अपने जीजा को "टाउन के सबसे हॉट डायरेक्टर" कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। दोनों ही एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत पल को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए।

'जो खेलता है, वही खिलता है', पीएम मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया के आयोजन की तारीफ की

May 25, 2025 11:42 AM

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में खेलो इंडिया गेम्स के उत्साह और युवा प्रतिभाओं की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में बिहार के पांच शहरों में आयोजित खेलों इंडिया गेम्स में पूरे भारत से 5,000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने बिहार की मेहमान नवाजी और खेल भावना की जमकर तारीफ की।