प्रबंधन और सेवा वितरण को आसान बनाने के लिए आरआरबी की संख्या 43 से घटाकर 28 की गई : वित्त मंत्री
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के विलय से एक राज्य-स्तरीय आरआरबी का गठन हुआ है, जिसका संचालन क्षेत्र एक जैसा है और इससे प्रबंधन और सेवा वितरण आसान हुआ।