पीएम मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री, कहा- शी जिनपिंग से मुलाकात का इंतजार

पीएम मोदी से मिले चीन के विदेश मंत्री, कहा- शी जिनपिंग से मुलाकात का इंतजार

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सीमा विवाद के निष्पक्ष, तर्कसंगत और दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य समाधान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

सद्भावना दिवस: राजीव गांधी की जयंती को समर्पित दिन, पूर्व पीएम के योगदान को किया जाता है याद

August 20, 2025 12:09 AM

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को समर्पित है, जिनका जन्म 1944 में आज ही के दिन मुंबई (तब बम्बई) में हुआ था।

बर्थडे स्पेशल: हिंदी सिनेमा का ‘रणतुंगा’, जिसने किरदारों के लिए खुद को बदल डाला

August 19, 2025 5:46 PM

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर का नाम लें तो रणदीप हुड्डा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। रणदीप न केवल अपनी शानदार एक्टिंग स्किल बल्कि किरदारों के लिए किए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाने जाते हैं। रणदीप के इस पैशन ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी है। चाहे वह ‘सरबजीत’ में कमजोर और प्रताड़ित किरदार हो या ‘जाट’ में खतरनाक खलनायक की भूमिका हो, रणदीप ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और बदलते अंदाज से दर्शकों को बार-बार चौंकाया है।

August 18, 2025 11:46 PM

गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने विवेक रंजन अग्निहोत्री पर साधा निशाना

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में उनके दादा की पहचान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा विवेक रंजन अग्निहोत्री गोपाल मुखर्जी को कसाई कैसे कह सकते हैं? उन्हें यह जानकारी कहां से मिली? क्या वे उनकी पृष्ठभूमि जानते हैं? 

महिला डीपीएल : श्वेता सहरावत ने खेली कप्तानी पारी, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीता मुकाबला

August 19, 2025 8:54 PM

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूडीपीएल) के तीसरे मुकाबले को अपने नाम किया। अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इस टीम ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 15 रन से शिकस्त दी।