'सामना' में मुंबई के लिए किया गया आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल, राम कदम बोले-'उद्धव ने किया अपमान, मागें माफी'
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में मुंबई के लिए बेहद 'आपत्तिजनक शब्द' का इस्तेमाल किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम कदम ने इस पर सख्त ऐतराज जताया है। आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि मुंबई के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल मां मुंबा देवी का अपमान है। उद्धव गुट को माफी मांगनी पड़ेगी।