आज के रिफॉर्म हमारे कल के ट्रांसफॉर्मेशन का रास्ता बना रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी
राष्ट्रीयDecember 6, 2025 7:13 PM

आज के रिफॉर्म हमारे कल के ट्रांसफॉर्मेशन का रास्ता बना रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार समिट की थीम 'ट्रांसफॉर्मिंग टुमॉरो' है।

आज के रिफॉर्म हमारे कल के ट्रांसफॉर्मेशन का रास्ता बना रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

December 6, 2025 7:13 PM

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार समिट की थीम 'ट्रांसफॉर्मिंग टुमॉरो' है।

जब तीन दिनों तक पहाड़ पर बैठे रह गए थे शेखर कपूर, सुनाया 'गुरु की खोज' का किस्सा

December 6, 2025 5:20 PM

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने काम से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा, वे अपने विचार और जिंदगी से जुड़े नए-नए किस्से भी सुनाते नजर आते हैं।

बॉथम एशेज: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज, जो एक खिलाड़ी के नाम पर मशहूर हुई

December 6, 2025 7:15 PM

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक 'एशेज' में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे। कुछ ऐसी सीरीज रहीं, जिन्हें आज तक क्रिकेट फैंस भुला नहीं सके हैं। साल 1981 में दोनों देशों के बीच खेली गई सीरीज को 'बॉथम एशेज' के नाम से जाना गया, जिसकी कहानी दिलचस्प है।

  • केएल राहुल का टोटका काम आया, विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के बाद पहली बार टॉस जीता भारत

    December 6, 2025 1:44 PM

    विशाखापत्तनम, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का नतीजा कुछ घंटे बाद आएगा, लेकिन लगातार 20 मैचों से भारत के टॉस हारने का जो क्रम चला आ रहा था, वो टूट गया। कप्तान केएल राहुल ने आखिरकार टॉस जीत ही लिया।

  • निर्णायक मुकाबले में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    December 6, 2025 1:18 PM

    विशाखापत्तनम, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

  • 233 गेंद पर 58 रन, गेंदबाज केमार रोच ने अपनी बल्लेबाजी से टाली वेस्टइंडीज की हार

    December 6, 2025 12:49 PM

    क्राइस्टचर्च, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में शनिवार पांचवां दिन था। टेस्ट बचाने के लिए संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज को शाई होप और विकेटकीपर टेविन इमलेच के रूप में पहले सेशन में ही दो झटके लगे। इन दो विकेटों के बाद वेस्टइंडीज की हार तय लग रही थी, लेकिन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे केमार रोच के इरादे बिल्कुल अलग थे। गेंदबाजी के लिए मशहूर रोच ने अपनी यादगार बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के लिए मैच ड्रा कराने में बड़ी भूमिका निभाई।

December 5, 2025 11:19 PM

Indigo Flight Crisis: 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन!

देशभर में इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने का असर अब सीधे यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है। शुक्रवार को सभी प्रमुख एयरलाइंस के घरेलू रूट्स पर टिकटों के दाम आसमान छूने लगे। दिल्ली से बेंगलुरु तक एयर इंडिया की एक स्टॉप वाली फ्लाइट का किराया 1 लाख रुपए से ऊपर पहुंच गया। जबकि इसी रूट पर अकासा एयर का किराया 39 हजार रुपए तक रहा, दिल्ली–मुंबई के लिए एयर इंडिया की टिकट 60 हजार रुपए, चेन्नई–दिल्ली रूट में एयर इंडिया एक्सप्रेस का किराया 41 हजार, जबकि स्पाइसजेट का टिकट 69 हजार रुपए तक बेचा गया, हैदराबाद से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के किराए भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं। हैदराबाद–दिल्ली रूट में एयर इंडिया की टिकट 87 हजार रुपए तक पहुंच गई। जबकि हैदराबाद–मुंबई के लिए एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस 41 हजार और 36 हजार रुपए से ऊपर चार्ज कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द रहेंगी।#IndiGoFlights #IndiGoCancellations #FlightDelays #IndigoFlightCrisis #FlightCancellation #AirfareHike #AviationNews #TravelAlert