प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव: निष्काम सेवा और सर्वहिताय जीवन का उत्सव
अहमदाबाद, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बी.ए.पी.एस. के अध्यक्ष पूज्य महंत स्वामी महाराज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में ‘प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव’ का भव्य समापन समारोह हुआ। मुख्य समारोह रविवार को अहमदाबाद के प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर पर अत्यंत भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुखस्वामी महाराज की निष्काम एवं मानव कल्याणकारी सेवाओं को विविध रचनात्मक प्रस्तुतियों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।