यूक्रेन की पहचान कोई मिटा नहीं पाएगा, हम कभी हार नहीं मानेंगे: यूक्रेनी राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रूस और यूक्रेन के बीच कई सालों से युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे के ऊपर हमला कर रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस कूटनीति के बजाय हमलों को प्राथमिकता दे रहा है। रूस के लिए यूक्रेन का ऊर्जा क्षेत्र उसका निशाना है। युद्ध के बीच यूक्रेन में मौजूदा हालात को लेकर भारत में यूक्रेनी राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की।