केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय बैठक में हुए शामिल
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले के साथ प्रस्तावित भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय बैठक की। दोनों देश के मंत्रियों के बीच वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को लेकर प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया।