पीएम मोदी की यात्रा : प्रशासन और सफाई कर्मचारी सोमनाथ की स्वच्छता में दे रहे हैं अतुल्य योगदान
गांधीनगर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 और 11 जनवरी के दौरान सोमनाथ की यात्रा पर आने वाले हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार द्वारा सोमनाथ में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026’ का आयोजन किया गया है, जिससे समग्र सोमनाथ भक्तिमय एवं शिवमय बना है।