सुम्बुल तौकीर अपनी टॉक सीरीज पर अनसुनी कहानियों की बनेंगी आवाज, रियल लाइफ हीरोज से करेंगी बात
मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। 'इमली' फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अपनी नई यूट्यूब टॉक सीरीज 'एक जज़्बा एक जुनून' में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह इस शो में असल जिंदगी के हीरोज से लोगों से मिलवाएंगी और उन्होंने किस तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामने किया है, इसका खुलासा करेंगी।