'बिग बॉस 17' के 'वीकेंड का वार' में बोले सलमान खान, 'घर को सिर्फ ईशा, अंकिता और मन्नारा चला रही हैं'
मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने पूरे 'बिग बॉस 17' के घर का रियलिटी चेक करते हुए दावा किया है कि शो को केवल तीन लोग चला रहे हैं और बाकी घरवाले 'अनजान और खोए हुए' लग रहे हैं।