'बिग बॉस 17' से एविक्ट हुईं सना रईस खान, कहा- 'विक्की जैन 'मास्टरमाइंड' नहीं, 'मास्टरब्लाइंड' हैं
मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 17' से एविक्ट हुईं सना रईस खान ने शो की जर्नी के बारे में बात की और वहां अपने एक्स-हाउसमेट्स के बारे में गलतफहमियों को भी दूर किया।