सिद्धार्थ कुमार तिवारी के शो 'श्रीमद रामायण' की विशेष स्क्रीनिंग में इस्कॉन के गौरांग दास प्रभु ने बढ़ाई शोभा
मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन शो निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने उमरगाम में 25 एकड़ के अत्याधुनिक प्रोडक्शन स्टूडियो स्वास्तिक भूमि में 'श्रीमद रामायण' की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। स्क्रीनिंग में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमिश्नर (जीबीसी), गोवर्धन इको विलेज के निदेशक, इस्कॉन चौपाटी के सह-अध्यक्ष गौरांग दास प्रभु ने भाग लिया।