'कर्मा कॉलिंग' एक सपने के सच होने जैसा है : वरुण सूद

वरुण सूद

मुंबई, 2 जनवरी (आईएएनएस)। अपकमिंग सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में अहान कोठारी की भूमिका पाना एक्टर वरुण सूद के लिए एक सपना सच होने जैसा मोमेंट है। उन्होंने बताया कि सेट पर शूटिंग करना, और एक ऐसी सीरीज़ पर शूटिंग करना जो जीवन से भी बड़ी है, उनका एक सपना है।

'कर्मा कॉलिंग' में वरुण तेजतर्रार व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे। उन्होंने सीरीज में भूमिका मिलने के बारे में खुल कर बात की।

उन्होंने शेयर किया, ''एक सेट पर, एक ऐसी सीरीज पर शूटिंग करना जो जीवन से भी बड़ी थी, मेरा एक सपना था, क्योंकि मैं भी इंडस्ट्री की एक अलग दुनिया से आता हूं। वहां पर मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था कि एक दिन सच में ऐसा भी हो सकता है। कई सालों की वर्कशॉप्स, कई सालों तक घर पर बैठे रहना, बस सही अवसर के इंतजार में था।''

फैमिली कॉमेडी 'जुगजग जीयो' में एक्टिंग करने वाले अभिनेता ने कहा, "कई बार मुझे खुद पर शक होता था कि चीजें मेरे लिए होंगी या नहीं।"

"जब मैं घर पर होता था तब मैं वास्तविक दुनिया से एक्टिंग की दुनिया में शिफ्ट होने की कोशिश करता था और यह सार्थक लग रहा था।''

वरुण ने कहा, "यहां तक कि रुचि द्वारा निर्देशित किया जाना मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी फीलिंग्स में से एक थी। उन्होंने वास्तव में मेरे लिए चीजों को आसान बना दिया। मैं इस तरह की सीरीज का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।''

'कर्ममा कॉलिंग' अमेरिकी ओरिजनल सीरीज 'रिवेंज' पर आधारित है।

आर.ए.टी फिल्म्स द्वारा निर्मित, भारत के लिए अनुकूलित और रुचि नारायण द्वारा निर्देशित, सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके