बोगदान बोब्रोव ने शीर्ष वरीयता प्राप्त चैपल को हराकर छठा आईटीएफ खिताब जीता
दावणगेरे, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बोगदान बोब्रोव ने फाइनल में शीर्ष वरीय संयुक्त राज्य अमेरिका के निक चैपल को सीधे सेटों में 6-3, 7-6(4) से हराकर रविवार को यहां आईटीएफ दावणगेरे ओपन जीतकर अपने करियर की छठी आईटीएफ खिताबी जीत हासिल की।