ला लीगा: गिरोना और एथलेटिक बिलबाओ के ड्रा के बाद रियल मैड्रिड शीर्ष पर कायम
मैड्रिड, 28 नवंबर (आईएएनएस)। गिरोना और एथलेटिक बिलबाओ के बीच सोमवार रात बेहद मनोरंजक मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा, जिसका मतलब है कि गिरोना ने ला लीगा में शीर्ष स्थान रियल मैड्रिड को गंवा दिया है, जबकि एथलेटिक पांचवें स्थान पर वापस आ गया है।