'कोई मिल गया', 'मिननल मुरली' जैसी घरेलू सुपरहीरो फिल्में मुझे बेहद पसंद: तेजा सज्जा
मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर तेजा सज्जा, जिन्हें उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हनुमान' के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ने साझा किया है कि उनकी पसंदीदा घरेलू सुपरहीरो फिल्में 'कोई मिल गया', इसका सीक्वल 'क्रिश' और मलयालम फिल्म 'मिननल मुरली' हैं।