मेरी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत खुद शक्तिशाली हनुमान हैं : सिंगर काला भैरव
मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगर-सॉन्गराइटर काला भैरव, जिन्होंने सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के लिए हनुमान चालीसा अंश का बिल्कुल नया वर्जन गाया और कंपोज किया, ने कंपोजिशन के पीछे अपनी असली प्रेरणा का खुलासा किया।