मेरे लिए कन्नड़ में गाना 'म्यूजिकल हैप्पी प्लेस' है : अरमान मलिक
मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। 'बोल दो ना जरा', 'नैना' और 'बेसब्रियां' जैसे गानों के लिए जाने जाने वाले सिंगर-सॉन्गराइटर अरमान मलिक ने फिल्म 'ओंदु सरला प्रेमा काथे' के कन्नड़ गाने 'निन्यारेले' के साथ 2024 की शुरुआत की है। सिंगर ने साझा किया कि उन्हें इस भाषा में गाने में आराम मिलता है। उन्होंने इसे अपना 'म्यूजिकल हैप्पी प्लेस' बताया।