'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' में लीड रोल में नजर आएंगी ईशा शर्मा
मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाबी इंडस्ट्री में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस ईशा शर्मा अपकमिंग टीवी शो 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' में पश्मीना सूरी की मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।