लक्ष्मी मांचू ने मुंबई के अंधेरी चा राजा में भगवान गणपति का लिया आशीर्वाद
मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू, जो 'मॉन्स्टर', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'मैरान्थेन मन्निथेन', 'झुम्मांडी नादम' और 'कदल' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, ने अपने बिजी शेड्यूल से छुट्टी लेकर मुंबई के अंधेरी चा राजा में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।