थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का ट्रैक 'अन्नान अधिराधी' स्वैग से भरपूर
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। थलपति विजय की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' ने हाल ही में अपना नया प्रोमो ट्रैक 'अन्नान अधिराधि' जारी किया है। यह स्वैग से भरपूर गैंगस्टा रैप ट्रैक है, जो तमिल फिल्म संगीत और रॉक रिफ़्स को प्रभावित करता है।