ऋषभ शेट्टी ने गृहनगर केराडी में सरकारी कन्नड़ स्कूल को लिया गोद

ऋषभ शेट्टी

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। 'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ स्कूलों को बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी फाउंडेशन के माध्यम से अपने गृहनगर केराडी में एक सरकारी स्कूल को गोद लिया है।

अपनी फिल्म 'सरकारी ही प्रा साले' के जरिए कन्नड़ स्कूलों के अस्तित्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्व बताने वाले ऋषभ ने केराडी के लुप्तप्राय सरकारी कन्नड़ स्कूल को गोद लिया है।

इस मौके पर गांव के नेता और बुजुर्ग मौजूद रहे और उन्होंने ऋषभ को गांव का स्कूल गोद लेने पर बधाई दी।

इस बीच, ऋषभ शेट्टी ने बहुप्रतीक्षित 'कांतारा' के अगले पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है, जिसका नाम 'कांतारा चैप्टर 1' है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम